फर्रुखाबाद: काम शुरू होने से पहले अनशन न तोड़ने की हसरत लेकर आमरण अनशन पर बैठे फर्रुखाबाद विकास मंच के राहुल जैन ने तहसीलदार के आश्वासन पर अनशन तोड़ दिया| दो दिन तक भूख हड़ताल पर बैठने के बाद भी न तो कोई नगरपालिका के नुमायंदे हाल चाल लेने पहुचे और न ही कोई सरकारी कर्मचारी| फरवरी माह के आखिर तक सुतहट्टी मार्ग निर्माण शुरू कर देने के आश्वासन के बाद राहुल जैन ने भी इसे कामयाबी बतायी|
सुतहट्टी मार्ग की जर्जर सड़क निर्माण के लिए विकास मंच के राहुल जैन ने आमरण अनशन पालिका अध्यक्ष के निवास के सामने तीन दिन पहले शुरू कर दिया था| तीसरे दिन पालिका चेयरमेन के पति मनोज अगरवाल और तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी राहुल जैन के पास वार्ता के लिए पहुचे| इस दौरान मोहन अगरवाल भी मौजूद थे| वार्ता के क्रम में मनोज अगरवाल ने फ़ाइल ले जाकर बताया कि ये सड़क स्वीकृत हो गयी है बजट आने के बाद निर्माण शुरू हो जायेगा| टेंडर भी काल कर लिए गए है| जिस पर दोनों पक्षो से सहमति बनी| मनोज अगरवाल ने आश्वासन दिया कि अगर सरकार से पालिका को बजट न भी मिला तो भी वे अपनी MLC वाली विकास निधि से इस मार्ग का निर्माण करा देंगे| इसके बाद तहसीलदार सदर ने जूस पिलाकर राहुल जैन का अनशन समाप्त कराया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]