सीएनडीएस बनाएगा विद्युत शवदाहगृह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत लंबे अरसे से घटियाघाट श्मशानघाट पर विद्युत शवदाह गृह के निर्माण की मांग को लेकर सर्वोदय मण्डल द्वारा शुरू किए गए संघर्ष में आखिर मण्डल की फतह हुई और प्रशासन की ओर से कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को विद्युत शवदाह गृह निर्माण के लिए अधिकृत कर दिया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रशासन की ओर से कार्यदायी संस्था को स्थलीय निरीक्षण करके विद्युत शवदाहगृह का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
sarvoday mandal shamshanghat - laxman singh
विद्युत शवदाहगृह निर्माण से गंगा का प्रदूषण काफी पैमाने पर कम होगा। इसके साथ ही अंतिम संस्कार करने में सरलता होगी। विद्युत शवदाहगृह निर्माण में दो भट्टियों का निर्माण किया जाएगा। सर्वोदय मण्डल के महामंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार, नगराधिकारी प्रभुनाथ को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि विधायक सदर विजय सिंह ने विद्युत शवदाहगृह के लिए 25 लाख रुपए तथा एमएलसी मनोज अग्रवाल द्वारा 25 लाख रुपए देने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत शवदाहगृह के निर्माण हेतु अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को अपना योगदान देना चाहिए। सर्वोदय मित्र मण्डल ने विद्युत शवदाहगृह निर्माण कराए जाने हेतु हुए आंदोलन में वनाकस, वनारस, किसान यूनियन, गुलाबी गैंग व अन्य संगठनों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस संदर्भ में आपातकालीन बैठक हुई। जिसमें गोपालबाबू पुरवार, विद्यानंद आर्य, चंद्रपाल वर्मा, गौरव गुप्ता, हरिश्चंद पाठक, अंजली यादव, कन्हैयालाल, लक्ष्मण सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]