फर्रुखाबाद: कायमगंज ब्लाॅक प्रमुख केके चतुर्वेदी के कार्यों से असंतुष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद से उन्हें हटाने के लिए बाकायदा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 73 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को नोटिस देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। डीएम ने तत्काल डीपीआरओ गिरीश चंद्र को कार्यालय में बुलाकर सदस्यों द्वारा दिया गया आरोप पत्र उन्हें देते हुए जांच कर कार्रवाई करने को कहा।
[bannergarden id=”8″]
हस्ताक्षर सत्यापित कराए जाएंगे-डीपीआरओ
ब्लाॅक प्रमुख केके चतुर्वेदी के खिलाफ सदस्यों द्वारा की गई शिकायत के बारे में जब डीपीआरओ से समृद्धि न्यूज ने जानकारी की तो उन्होंने बताया कि शिकायत की गई है लेकिन किसलिए की गई। इन सभी चीजों की जानकारी मुझे नहीं है और जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं वह ब्लाॅक से हस्ताक्षर सत्यापित कराने पर ही पता चलेगा कि सही हैं।
[bannergarden id=”11″]
ग्राम पंचायत अधिकारी की भूमिका संदिग्ध
कायमगंज ब्लाॅक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को लेकर पहुंचे सपा नेता चंद्रपाल यादव के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी हृदेश पाण्डेय जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर काफी देर तक सदस्यों के साथ मौजूद रहे। ज्ञात हो कि हृदेश पाण्डेय कायमगंज ब्लाॅक कई वर्ष तक रहे और विवादों के चलते उनका तबादला भी हुआ लेकिन राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण जिले में ही अड़े हुए हैं। हाल ही में कंपिल चेयरमैन उदयप्रताप यादव ने पीडब्लूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव की शिकायत कर उन्हें ब्लाॅक बढ़पुर के लिए स्थानांतरित कर दिया। केके चतुर्वेदी बसपा नेता थे जो कि हाल ही में उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
[bannergarden id=”17″]