छपास रोग- “केजरीवाल के धरना” समाप्त करने के बाद “आप” ने दिया समर्थन का ज्ञापन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वैसे तो मीडिया के लिए ये अच्छा ही है कि ख़राब मौसम में भी ज्ञापन देने वाले खबरे की जगहे भरने के लिए कुछ शब्द उपलब्ध कराते है| मगर ज्ञापन देना भी कभी कभी खबर बन जाती है| इस बार ये मौका उपलब्ध कराया है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने| केजरीवाल ने दिल्ली में कल रात अधूरी जीत का एलान कर धरना ख़त्म कर दिया था मगर फर्रुखाबाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल के बार बार आवाहन करने के बाबजूद दिल्ली के धरने में शरीक होने तो गए नहीं| मगर धरना ख़त्म होने के बाद जिलाधिकारी को धरने के समर्थन का ज्ञापन जरुर सौप आये|
AAP Gyapan
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने गृह मंत्रालय को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि वे दिल्ली में मुख्यमंत्री के दिए जा रहे धरने में उनकी मानगो का समर्थन करते है| अब अपनी ही पार्टी के सीएम् के धरने पर समर्थन में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया सवाल विपक्षी इस पर उठा रहे है| समर्थन का ज्ञापन किसी अन्य दल ने नहीं उसी के दल ने दिया है जिसका मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठा है| विपक्षी चुटकिय ल रहे है कि क्या केजरीवाल को भी अपनी पार्टी के समर्थन की जरुरत पड़ती रहती है?
१- केजरीवाल ने धरना ख़त्म करते हुए कहा कि ये धरना दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए नहीं था| सिर्फ पुलिस वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए था| मगर फर्रुखाबाद से समर्थन पत्र में दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग का भी जिक्र कर दिया गया है| लगता है कि ज्ञापन देने या उस पर हस्ताक्षर करने वाले या तो ज्ञापन पढ़ते नहीं है या फिर अख़बार में कुछ भी भेज दो छाप जायेगा ये राज जान गए है|
AAP-Gyapan
[bannergarden id=”8″]
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालो में देवकीनंदन, कुलदीप दुबे सचिव, सुनील गाँधी जिला सचिव, हेमकांत सिंह, अनुज कुमार यादव, सोनू बाथम, पिंकू कुमार, विवेक यादव विधान सभा प्रभारी, सुशील प्रताप सिंह सेंगेर, छंगे, अमित बाल्मीकि और मुन्नी देवी भारती शामिल है|
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]