छात्राओं ने मांगी हमारी बेटी उसका कल योजना की चेक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाॅक कमालगंज के गांव ईशापुर जरारी की एक दर्जन से अधिक छात्राओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ को ज्ञापन सौंपा। कल ही जिलाधिकारी ने योजना की चेके वितरित की थी|
Kanya Vidya Dhan Farrukhabad
छात्राओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि उन लोगों ने मदरसा अहसनुल उलूम शेखपुर में पढ़ती हैं। उनका फाईल संख्या 960 से 999 व दूसरी फाइल संख्या 1503 से 1520 में नाम दर्ज है। स्कूल के प्रबंधक ने उन लोगों को इस योजना से वंचित कर दिया है जबकि वे लोग पात्र व्यक्ति हैं। छात्राओं ने जांच कराकर योजना के तहत मिलने वाली धनराशि दिलाने की मांग उठाई। इस मौके पर रोशनतारा, जैनुल, गजाला, शाहना, नूरी, फरीन, शाहिन, एरमसवा, किस्मततारा, मरजीना, रूबी बानो, सलमा बानो, रेशमा, मुबीना बानो, सितारा बानो मौजूद रहीं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]