लखनऊ। पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में लाठी खाने के बाद होमगार्ड नई राह पर निकल पड़े। इस राह पर वह राजनीति के धुरंधरों को चुनाव में एबीसीडी सिखाने के लिए लामबंद हैं। उन्होंने नवगठित पार्टी ‘अखिल भारतीय चौखंभा दल’ (एबीसीडी) के बैनर तले चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
18 मंडलों की रैली के तीसरे चरण में कल वाराणसी में एक सभा हुई। इसमें कई होमगार्ड समेत अन्य लोग शामिल हुए। सभी ने आम आदमी पार्टी की तर्ज पर टोपी लगा रखी थी। टोपी पर एक ओर पार्टी का नाम एबीसीडी लिखा था तो दूसरी ओर लिखा था ‘मैं हूं खास आदमी’। सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीके पाल ने कहा कि एबीसीडी पार्टी प्रदेश की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 18 मंडलों की रैली के बाद 14 फरवरी को लखनऊ में महारैली होगी।
[bannergarden id=”17″]