युवा महोत्सव से जनता का मोह भंग- रैंप वाक में फर्रुखाबाद का कोई प्रतिभागी नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव अपने नाम के अनुरूप खरा उतरने में नाकाम रहा| महोत्सव में रैंप/कैट वाक के लिए किसी भी अभिभावक ने अपनी बेटी को अनुमति नहीं दी| अलबत्ता कल होने फाइनल में प्रदेश के अन्य जिलो से आयी कुल जमा 9 लड़किया कैट वाक जरुर करेंगी मगर फर्रुखाबाद की कोई लड़की रैंप पर नहीं होगी| कुछ अभिभावको ने बताया कि आयोजक मंडल के कुछ सदस्यो के आव भाव के कारण वे अपनी बच्चियो को ऐसे महोत्सव में नहीं भेज सकते|
Miss-Farrukhabad-contestent
फर्रुखाबाद महोत्सव के तर्ज पर शुरू हुआ फर्रुखाबाद युवा मोहत्सव वैसे तो कई साल से चल रहा है मगर इसकी सौंदर्य प्रतियोगिता को छोड़ कोई कार्यक्रम मोहल्ले से बाहर आकर्षण पैदा नहीं कर सका| मेहदी लगाओ, थालसजाओ, रंगोली बनाओ जैसे घिसे पिटे कार्यकम आयोजित कर अखबारो की सुखिया बनाने की कोशिश जरुर होती है मगर साल में एक बार होने वाला ये कार्यक्रम समाज में कोई पहचान नहीं बना सका| सौंदर्य प्रतियोगिता में आयोजक अपना दिमाग लड़ाकर कैट वाक कराकर “पेज थ्री” पर अपनी जगह बनाने में जरुर कामयाब रहे है| वहीँ कुछ सुर्खिया इसका विरोध दर्ज कराने वाले संगठन भी बटोर लेते है| वैसे भी बिकनी शो कराने और न कराने के विवाद के बाद अभिभावको ने अपनी बच्चियो को इस कार्यक्रम से दूर ही रखा|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]