हमारी बेटी उसका कल योजना के तहत 1968 छात्राओं को मिले 39 करोड़ 36 लाख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए चलाई जा रही हमारी बेटी उसका कल योजना के तहत 20 हजार रूपए की चेक जिलाधिकारी पवन कुमार के हाथों से पाते ही छात्राओं के चेहरे खिल गए। यही नहीं मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते ही डीएम ने खुद व्यवस्था संभाली और खड़े होकर लंच पैकेट दिलाने के बाद घर के लिए रवाना कर दिया। शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में हमारी बेटी उसका कल योजना के तहत चेक वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे 1968 छात्राओं को चेक देकर लाभान्वित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ० एचसी श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कटियार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, पूर्ति अधिकारी सुधांशु द्विवेदी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Kanya Vidya Dhan Farrukhabad

छात्राओं ने लगाया टोकन के लिए पैसे का आरोप
फर्रुखाबाद। सरकार के द्वारा चालू की गयी हमारी बेटी उसका कल योजना के तहत आवेदन करने वाली दर्जनों छात्रों को जब टोकन नहीं मिला तो उन्होंने मंच पर पहुंच मुख्य विकास अधिकारी से कहा की उनसे रूपए मांगे है तो कुछ ने कहा की उन्हें टोकन नहीं मिला। इस पर सीडीओ ने अल्पसंख्यक अधिकारी दिलीप कटियार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]