नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी की ओर से बगावती सुर सुनाई देने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि बिन्नी को पार्टी ने लोकसभा टिकट देने से मना कर दिया है, इसलिए वे नाराजगी जता रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि सरकार गठन के समय बिन्नी मंत्री पद के लिए आए थे और आज लोकसभा टिकट के लिए आए थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया है।
[bannergarden id=”8″]
गौरतलब है कि लक्ष्मीनगर से विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने ‘आप’ पर आरोप लगाए हैं कि वह आम जनता से छल कर रही है। इस पर आप में हाल ही शामिल हुए टीवी पत्रकार आशुतोष ने पलटवार करते हुए कहा कि अब रूठने और मनाने का खेल बंद होना चाहिए। पार्टी में लालच और महत्वाकांक्षाओं से भरे लोगों की कोई जरूरत नहीं है।
बिन्नी ने कहा कि पार्टी मुद्दों से भटक रही है। वह अब जनता के हित के बारे में नहीं सोच रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे वह उससे मुकर रही है। पार्टी अपने वादों से पीछे हट रही है। उन्होंने बताया कि कल वे इस मामले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे।
[bannergarden id=”17″]
इससे पहले मंत्रीपद को लेकर पार्टी के साथ हुई खींचतान पर उन्होंने कहा कि वे कभी भी मंत्री बनने के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। वे तो बस काम करने के लिए यहां आए थे। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले पार्टी की जो स्थिति थी वह आज भी है। सिर्फ कहने से बदलाव नहीं होते करना पड़ता है।
[bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि जब केजरीवाल सरकार का गठन हो रहा था उस वक्त भी बिन्नी के साथ पार्टी के मतभेद सामने आए थे। कहा गया था कि बिन्नी सरकार में मंत्रीपद नहीं मिलने पर वे नाराज हो गए थे। हालांकि बाद में बिन्नी ने साफ किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है।