मज़बूरी का आचमन : गंगा के जल में नालो का पानी गिरना जारी, संत करेगे अनशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद : रामनगरिया मेला लगभग अपने सुरूर पर पहुच रहा है, कल्पवासियों ने गंगा में स्नान करना भी शुरु कर दिया |
लेकिन प्रशासन अभी तक गंगा को प्रदुषण मुक्त बनाने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है| मेले में आने वाले लोगो को अनदेखी करके उसी जल में स्नान कर परम्परा निभानी पड़ रही है | गंगा के जल को पवित्र करने के नाम पर जो नमूने लिए भी जाते है मजे कि बात तो यह है कि उस में भी सब ठीक ही निकलता है | सोमबार को गंगा स्नान के प्रथम दिन लोगो ने जिस तरह से अशुद्ध जल में डुबकी लगाई उसे देखकर मेले में आये साधु संतो में रोस व्याप्त हो गया| साधुओं ने २४ घंटे का समय जिलाप्रशासन को दिया है| संतो ने कहा है कि अगर 16 जनवरी को मेले के उद्घाटन बाले दिन तक नाले बंद न किये गये तो साधु मेले में उसी दिन अनशन पर बैठ जायेगे |
Ganga-Farrukhabad
सोमबार शाम संत दयालु जी महाराज के साथ तक़रीबन दो दर्जन साधु भैरब घाट पहुचे और वहा से निकल रहे नाले के पानी को तत्काल रोके जाने कि माँग जिलाधिकारी से कि उन्होंने कहा कि प्रशासन को मेले से पहले ही नालो के गंदे पानी को बंद करा देना चहिये था | प्रशासन कि इस लापरवाही से पुरे हिन्दू समाज को अघात पहुचा है |

[bannergarden id=”8″]
उन्होंने कहा कि नगरपालिका भी इस में बराबर कि जिम्मेदार है उसने जिस तरह से चार बालू की बोरिया भरकर नाले को बन्द करने का काम किया है वह केवल एक खानापूरी से जादा कुछ नही |दयालु जी महाराज ने प्रशासन को अनशन पर बैठने कि चेतावनी दी है साथ साथ कहा कि पुरा संत समाज इस अभियान में साथ होगा |
[bannergarden id=”11″]
संत दयालु जी महराज के साथ भैरब घाट गये भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त ने भी सतो के साथ इस अभियान में अनशन पर बैठने कि बात कही है उन्होंने इस अभियान में सभी को साथ खड़े होने कि बात कही ;और कहा कि अनशन तव तक समाप्त नही हो गया जव तक गंगा में गिरने वाले नालो को प्रशासन पूरी तरह बन्द नही कर देता | संत सोनेसर; योगन्द्र दयाल ; ज्ञानेशवर दयाल; भाजपा नेता ज्ञानेश ; दिलीप आदि रहे |
[bannergarden id=”17″]