जलूस मोहम्मदी में उमड़ा जनसैलाव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कमालगंज: कस्बे में हजरत मोह्हमद साहब के जन्म दिन के मौके पर जलूस में आस पास के गाव सहित नगर का जन सैलाव उमड़ पड़ा| लगभग दो दर्जन गाव के जलूस अपने अपने गाव से जनता इंटर कॉलेज मैदान में इक्ट्ठे हुए और उसके बाद नगर में जलूस निकाला गया| बाद में मंडी में जलूस के समापन में मोहम्मद साहब की तारीफ में तक़रीर हुई|
Jaloos-Mohammadi-Kamalganj2
अल्ल्ला-हो-अकबर और या रसूल अल्लाह की सदाओ से माहौल गुंजायमान करता पूरी शान और शान्ति से गुजरता अमन ऐ आलम परस्पर सौहार्द और शान्ति का संदेश देता भव्य जुलूस मुख्य सड़कों से गुजरा| सड़क के दोनों ओर खड़े दर्शक जुलूस की भव्यता और शानों शौकत को श्रृद्धा सम्मान के साथ देख रहे थे। नातरब्बा हजरात पूरी रास्ता बारगाहे रिसालत में अपना नजराना ए अकीदत पेश करने के साथ शायराना जबान में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो का जीवन दर्शन ओर शिक्षाएं पेश करके पूरी दुनियां को अमन और सलामती के संदेश दिए । आज से चैदह सौ वर्ष पूर्व अरब के तपते हुए रेगिस्तान में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ने संदेश देकर एक ऐसे आदर्श समाज की रचना की थी। जिसकी दूसरी मिशाल जमाना आज तक न पेश कर सका। जुलूस मंडी पहुंच कर जलसे में तब्दील हो गया। जलसे में हजरत साहब की तारीफ में तक़रीर पढ़ी गयी|
Jaloos-Mohammadi-Kamalganj
सुबह का मंजर देख जलूस भी खामोश हुआ-
कमालगंज में सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में जिस जगह तीन बच्चो की मौत हो गयी थी, वहाँ से जलूस के निकलते समय ख़ामोशी छा गयी| जलूस के आगे आगे एक चादर उन मासूम बच्चो के परिजनो की मदद के लिए चंदे के लिए चल रही थी| लोगो ने बढ़ चढ़कर चंदा दिया और खुदा से अपने लिए दुआए ली| परिजनो की मदद के लिए लगभग बीस हजार का चंदा हो गया था|

Jaloos Mohammadi Kamalganj1
जलूस में जरारी, ईसापुर,निनौरा, राजेपुर सराय मेदा, मानपुर, गौसपुर, अमनाबाद, नसरतपुर आदि गाँव से जलूस की शक्ल में लोग ट्रक, कार, मोटर साइकिल आदि को सजा कर छोटे छोटे जलूस की शक्ल में कमालगंज में इक्कट्ठे हुए जहाँ एक बड़े जलूस के रूप में समूह तब्दील हो गया| जलूस का सञ्चालन हाफिज खुर्शीद ने किया| जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी और ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल भी जलूस और जलसे में शामिल हुए|

इस मौके पर ग़ालिब मियां, हाफिज मुवीन, हाफिज सदरुल हक़, जररी के पेश इमाम हाफिज अब्दुल हक़ और इदुल हक़ आदि प्रमुख लोग जलूस में शामिल रहे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]