कसाई के घर से गौवंश की खाल मिलने से तनाव

Uncategorized

Police raid Farrukhabadफर्रूखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस द्वारा नगर के मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खाँ में इरफान कुरैशी के घर से गौवंश की खाल बरामद कर लिए जाने पर सनसनी फैल गयी।

[bannergarden id=”8″]
अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के सदर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ठाकुर एसके राठौर उर्फ नीलू सिंह ने कोतवाली में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खाँ में इरफान कुरैशी, भानू कुरैशी व अन्नूलाल आदि अपने घर पर गाय काटते है। इस सूचना पर घुमना चैका इंचार्ज केसी द्विवेदी, आईटीआई चैकी इंचार्ज डीके पाण्डेय ने फार्स के साथ इरफान घर में छापा मारा। पुलिस के पहुँचने से पहले ही इरफफफान व उसके बेटे शानू व रिजवान घर से भाग चुके थे। घर पर इरफान की पत्नी शकीला व पुत्री जोया मिली। तलाशी लेने पर पुलिस को मकान में खाल व हड्डियाँ मिंली जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

[bannergarden id=”17″]
चैकी इंचार्ज श्री द्विवेदी ने बताया कि खाल गाय के बछड़े की मालूम पड़ती है। खाल व हड्डियों को परिक्षण के लिए भेजा जायेगा। हिन्दू जागरण मंच के राजेश मिश्रा, नन्दी सेना के अध्यक्ष विक्रान्त अवस्थी, मुनीश चैहान, अंकित तिवारी, अनुज पाण्डेय, भरत दुवे, विशाल यादव, नवल यादव, सनी चैहान, दीलिप सिंह, कुल्दीप गुप्ता आदि अनेकों युवक कोतवाली पहुँचे जिन्होनें पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज करने का दबाब बनाया। बताया गया कि गाय का माँस बेंचे जाने के कारण इरफान की गोश्त की दुकान डेढ़ साल से बंद है। उसके बेटे को हत्या के मुकद्दमें में सजा हो चुकी है, जो जमानत पर है। विक्रान्त अवस्थी ने बताया कि मुहर्रम पर इरफान ने गाय काटी थी। तब पुलिस ने त्योहार बताकर मामले को टाल दिया था।

[bannergarden id=”11″]