शत्रुघ्न सिन्हा पर बीजेपी ने ‌गिराई गाज

Uncategorized

SHATRUGHANदिल्ली:भाजपा ने अभिनेता से राजनेता बने अपने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार में संसदीय चुनाव समिति से बाहर कर दिया है। माना जा रहा है कि पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न को विभिन्न मौकों पर पार्टी लाइन से इतर राय व्यक्त करने की कीमत चुकानी पड़ी है। हालांकि पार्टी ने इस मसले को तूल नहीं देने की रणनीति अपनाते हुए कहा है कि शत्रुघ्न जैसे कद्दावर नेता के लिए ऐसी छोटी समिति मायने नहीं रखती।

[bannergarden id=”8″]
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में इस समिति की बड़ी भूमिका होगी। इस 31 सदस्यीय समिति में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर सहित अन्य कई शामिल हैं।
[bannergarden id=”11″]
रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूढ़ी, सैयद शाहनवाज हुसैन और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह जैसे केंद्रीय नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। शत्रुघ्न को पार्टी में दरकिनार किए जाने से इनकार करते हुए मोदी ने कहा कि वह पार्टी के कद्दावर राष्ट्रीय नेता हैं और इस कद के नेता के लिए यह समिति कोई मुद्दा नहीं है।
[bannergarden id=”17″]
वहीं प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह संसदीय चुनाव समिति है न कि संसदीय प्रचार समिति, जिसके शत्रुघ्न लंबे समय से सदस्य हैं और वह पार्टी के स्टार प्रचारक हैं।