फर्रुखाबाद: युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद की 151 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के तत्वावधान में एचआईवी संक्रमण के कारण व बचाव के तरीके विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को पीडी महिला डिग्री कालेज में किया गया। जिसमें कालेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
एचआईवी संक्रमण से बचाव के तरीके व उनके कारणों पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में छात्राओं को एचआईवी के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काॅलेज की छात्रा कु0 अंजु शर्मा, द्वितीय पर स्थान पर कु0 कोमल व मुस्कान गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राकेश कुमार ने पुरूस्कृत किया व अन्य छात्राओं को अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डाॅ0 चंद्र शेखर ने सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में कालेज की उप प्राचार्या डाॅ0 विनीता मिश्रा, डाॅ0 रेखा मिश्रा, डाॅ0 एसपी यादव, डाॅ0 अनिल यादव, डाॅ0 विनोद यादव, डाॅ0 दीप्ती मसीह, डाॅ0 सारिका, डाॅ0 शिल्पी, डाॅ0 मधुबाला, डाॅ0 ज्योत्सना, डाॅ0 स्नेहलता सहित कालेज की समस्त प्रवक्ता व लोहिया अस्पताल के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अरूण द्विवेदी भी मौजूद रहे।
एड्स रोगियों से न बनाएं दूरी-अंजू शर्मा
पीडी महिला डिग्री कालेज में युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर के दौरान छात्राओं को एचआईवी व एड्स से बचने के उपाए बताये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० राकेश कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी व् एड्स छुआ-छूत की बीमारी नहीं है। कुछ उपाए है जिन्हें सभी लोग अपनाये तो किसी को ऐसी बिमारी नहीं हो सकती। इस दौरान इस विषय पर बोलने की प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमे छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व अपने विचार व्यक्त किये। प्रथम पुरूस्कार पाने वाली छात्रा अंजू शर्मा ने कहा कि एड्स रोगियों से दूरी बनाने की बजाये उनके साथ स्नेह व् मधुरता का व्यवहार करें। यह बिमारी छूने से नहीं होती। इस दौरान छात्राओं को एचआईवी से सम्बंधित मुख्य बातें छपी हुई प्रति उपलब्ध कराई गयी जिसमे बहुत सी विशेष बातें जानकारी के तौर पर अंकित है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]