पाकिस्तान में दो बहनों ने बैंक के सामने जलाए 17 लाख रुपये

Uncategorized

burning moneyइस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। दो बहनों ने अपने अकाउंट से 17 लाख रुपये निकालने के बाद उसे बैंक के सामने ही जला दिया।

झेलम के बिलाल टाउन क्षेत्र की नाहिद [40] और रुबीना [35] तीन दिन पहले नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान की चक नासा शाखा से अपने फिक्सड डिपॉजिट को तुड़वाकर 17 लाख रुपये निकालने पहुंची थीं। जिले के पुलिस अधिकारी अफजल बट ने बताया कि कुछ बैंकिंग प्रक्रियाओं के कारण बैंक मैनेजर ने दोनों बहनों को बताया कि उनके पैसे को तुरंत नहीं निकाला जा सकता। अगले दिन दोनों बहनें फिर बैंक पहुंची। उन्हें दोपहर तक पैसा दे दिया गया। बैंक से बाहर आते ही उन्होंने नोटों में आग लगा दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि जब एक दुकानदार और वहां से गुजर रहे राहगीर ने नोटों को जलाने से बचाने की कोशिश की तो बड़ी बहन ने पिस्तौल निकाल ली और कहा कि उनके पास जो चाहें वह करने का अधिकार है। थोड़ी ही देर में वहां पर नोटों को जलते हुए देखने के लिए भीड़ जमा हो गई।

[bannergarden id=”8″]
बताया जाता है कि दोनों बहनों ने एक साल पहले अपने पिता से मिली संपत्ति को बेचने के बाद 28 लाख रुपये बैंक में जमा कराए थे। उनके पिता की दो साल पहले रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। दोनों बहनें अविवाहित हैं और अपने दो छोटे भाइयों से अलग रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट में पड़ोसियों के हवाले से कहा गया है कि सभी भाई बहनों को मानसिक बीमारी है।
[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]