फर्रुखाबाद: विधान परिषद् के पूर्व सदस्य हरनाथ सिंह यादव एमएलसी ने आज यहाँ कहा कि देश के आगे बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है। वह बोले कि रोजगारपरक शिक्षा देकर युवाओं के हाथों को काम मिले तभी देश में खुशहाली आएगी। उन्होंने विशिष्ठ बीटीसी योजना को अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा कि उन्होंने सदैव ही आम जनता की समस्याओं को सदन में उठाया है और एक बार फिर वे आगरा स्नातक क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी है। श्री यादव ने कहा कि हर वर्ग व् हर जाति का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वे चुनाव जीतेंगे।
श्री यादव आवास विकास स्थित एक गेस्ट हाउस के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो दल चुनाव से पूर्व की गयी घोषणाएं पूरी नहीं करते वह जनता के साथ विश्वासघात करते है। ऐसे दल के खिलाफ कारवाई की व्यवस्था होनी चाहिय। उन्होंने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन का सिद्धांत सरकार लागू करे तथा वित विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को बीस हजार मानदेय निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों बहु उद्देशीय कार्यकर्ता नहीं बनाया जाना चाहिए इससे शिक्षक कार्य प्रभावित होता है और देश का भविष्य प्रभावित होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि भरत एक कृषि प्रधान देश है। यहां पर छोटे छोटे कुटीर उद्योग, मध्यम उद्योग और बड़े उद्योग लगाए जाने के बारे में योजना निर्धारित होनी चाहिए ताकि ऊपर से लेकर नीचे तक बेरोजगारी की समस्या से लड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में राजनैतिक दलों के साथ मतदाता की भी परीक्षा होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता समझ भूझ कर ही फैसला लेगी।
[bannergarden id=”8″]
पत्रकार वार्ता के बाद उन्होंने अपने प्रमुख सहयोगियों से विचार-विमर्श किया और चुनाव अभियान को गति देने की बात कही। मौजूद कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने श्री यादव को भरपूर समर्थन देने का वादा किया। इस मौके पर जवाहर सिंह गंगवार, वीरेंद्र सिंह यादव, शम्भू शरण यादव, रमाकांत कटियार, सुभाष चंद सोमवंशी, कुंवर सिंह यादव, धीरज सिंह यादव, विनोद कुमार कनौजिया, राकेश कुमार श्रीवास्तव, मुन्नू सिंह भदौरिया, ओम पाल सिंह, धर्म पाल श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह यादव, रवेंद्र सिंह यादव, विजय सिंह, शिवपाल सिंह, ब्रजेश, डॉ राजेंद्र सिंह, प्रभात कुमार यादव सहित तमाम कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]