कायमगंज। गन्ने की सट्टा पर्ची और तौल में धांधली को लेकर इन दिनों किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान लाठी-डंडा लेकर चीनी मिल के जीएम कार्यालय पहुंच गए और कार्यालयउ को घेर लिया। किसानों के आने की जानकारी मिलते ही महाप्रबंधक पिछले दरवाजे से खिसक गए। किसानों ने चीनी मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वहीं पर दरी बिछाकर बैठ गए।
सट्टा पर्ची को लेकर परियाली क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक गन्ना किसान व भाकियू कार्यकर्ता सहकारी चीनी मिल लाठी-डंडा लेकर जा पहुंचे और किसानों ने मिल के महाप्रबंधक कार्यालय को घेर लिया। किसानों ने चीनी मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि कुतुबपुर सराय, रायपुर मोथर गन्ना तौल सेंटर हैं यहां पर अभी तक किसानों को गन्ना सट्टा पर्ची नहीं भेजी जा रही है। वहीं जिन किसानों का गन्ना सेंटर पर पहुंच चुका है उस गन्ने की तौल नहीं की जा रही है। किसानों ने कहा कि पेड़ी गन्ने की फसल को पौध फसल में गन्ना ग्रामसेवक ने अंकित कर दिया है जिसके चलते किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का गन्ना खेतों में सूख रहा है। सूखे गन्ने के नाम पर चीनी मिल 10 प्रतिशत गन्ना काट रही है। हंगामा होने की जानकारी मिलने जीएम आरके जैन अपने आफिस के पिछले गेट से निकलकर फरार हो गये। कर्मचारियों ने जीएम साहब के बारे में किसानों ने पूछा तो बताया गया कि वे लंच पर गए हुए हैं। इतना सुनते ही किसान महाप्रबंधक आवास पर जा धमके। यहां पर उनके न मिलने पर किसानों ने जोरदार नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तब तक वह लोग धरने पर बैठे रहेंगे। इस अवसर पर पटियाली क्षेत्र के ग्रामीण अवधेश, राजवीर, रघुवीर, मुकेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, मदन मिश्रा, विपिन कुमार व अशोक कुमार सहित एक सैकडा से अधिक किसान उपस्थित रहे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]