यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम कल से, परीक्षकों का पता नहीं

Uncategorized

02-up-board200फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से होने हैं। बोर्ड और ना ही शिक्षा विभाग ने प्रैक्टिकल के लिए परीक्षकों की सूची कॉलेजों को उपलब्ध कराई है। इस कारण विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को यह तक पता नहीं है कि उनके यहां प्रैक्टिकल किस तिथि में होंगे और कौन से परीक्षक परीक्षा लेंगे।

[bannergarden id=”8″]
यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 से 24 जनवरी के बीच संपन्न होनी हैं। परीक्षाओं के लिए बोर्ड की ओर से निर्देश तो प्राप्त हुए लेेकिन अभी तक विस्तृत कार्यक्रम का पता नहीं है। बोर्ड और शिक्षा विभाग दोनों की ओर से ही कॉलेजों को परीक्षकों की सूची भेजी नहीं गई है। ऐसेे में कॉलेज के प्रिंसिपल्स की मुसीबतें बढ़ गईं हैं।
[bannergarden id=”11″]
उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे स्टूडेंट्स से किस तारीख में प्रैक्टिकल के लिए आने को कहें। इस बार प्रैक्टिकल के आधे नंबर बोर्ड की ओर से नियुक्त परीक्षक और आधे कॉलेज के शिक्षक देंगे। इसको लेकर कोई लिखित आदेश प्राप्त न होेने के कारण भी कॉलेजों में संशय की स्थिति बनी हुई है। बोर्ड के रवैये ने प्रैक्टिकल को मजाक बना दिया है।
[bannergarden id=”17″]