लखनऊ। सैफई महोत्सव को लेकर लगातार आलोचना के घेरे में रही यूपी सरकार ने आखिरी दिन मीडिया पर बैन की कवायद शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने महोत्सव के अंदर टीवी कैमरा ले जाने की पाबंदी लगा दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अंदर की तस्वीरें मीडिया में न आ सके जो सरकार की आलोचना का सबब बनती है।
सैफई महोत्सव के समापन समारोह में करोड़ों रुपए खर्च करके माधुरी दीक्षित और सलमान खान को बुला रही है। सलमान, माधुरी के साथ मनोरंजन जगत से जुड़ी दूसरी हस्तियां भी आ सकती हैं। बॉलीवुड के सितारे समाजवादी सरकार के मंत्रियों और विधायकों का मनोरंजन करेंगे।
[bannergarden id=”8″]
सपा मुखिया मुलायम सिंह के पैत्रिक गांव सैफई में आज ही सैफई महोत्सव का समापन समारोह है। इस समारोह में आज सलमान खान और माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे ठुमके लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। खास बात ये है कि सपा सरकार ने इन सितारों को एक विशेष चार्टर्ड प्लेन से सैफई बुलाया है। दरअसल जिस तरीके से मुजफ्फरनगर दंगे में पीड़ित लोगों की हालत खराब है, वहीं सैफई में पांच सितारा जश्न को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि अखिलेश सरकार ने इस तरह के विरोध को पूरी तरह से नजरअंदाज किया हुआ है।
[bannergarden id=”11″]
जेडीयू नेता अली अनवर ने भी सैफई महोत्सव कराने के लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने महोत्सव कराके मुज्जफरनगर दंगा पीड़ितों के दर्द को और बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सैफई महोत्सव में लाखों नहीं करोड़ों फूंककर सैफई महोत्सव कराया गया। उधर मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को राहत कैंप से हटाया गया, यह घटना किसी भी हुकूमत के लिए निहायत शर्मनाक है। इसके अलावा बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी सैफई महोत्सव पर सवाल उठाए हैं।
[bannergarden id=”17″]
आजम की सफाई
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से पूछा गया कि वो सैफई महोत्सव में शामिल हुए, लेकिन मुज्जफरनगर दंगा पीड़ितों से मिलने क्यों नहीं गए। तो आजम खान ने कहा कि अगर वो जाते तो लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता।
आजम खान ने कहा कि हम और नेता जी साथ जा रहे थे, लेकिन हमें मालूम था कि इसके नतीजे क्या होंगे। हमारे न जाने को मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित गलत नहीं कहेंगे। वो यही कहेंगे कि बगैर आए आजम पर सात सुप्रीम कोर्ट के नोटिस है आने के बाद न जाने क्या होता। आजम ने कहा कि हमारे साथ जो होता सो होता लेकिन उनके साथ क्या होता यह हम जानते थे।