फर्रुखाबाद: आपके जलवे बढ़ते ही आपकी सदस्यता की मांग बढ़ गयी है| सदस्यता बहिया ख़त्म हो चुकी है| और आम आदमी पार्टी की टिकट लेना भी लोहे के चने चबाने से कम नहीं है| आम आदमी पार्टी का लोकसभा चुनाव के लिए टिकट का आवेदन फार्म 28 पृष्ठ का है। आवेदनकर्ता को आवेदन के साथ पांच सौ लोगों की संस्तुति देनी होगी। संस्तुतिकर्ताओं को अपना मतदाता परिचय पत्र जमा करना होगा और एक बार संस्तुति करने वाला व्यक्ति दूसरे दावेदार के लिए संस्तुति नहीं कर सकेगा। फर्रुखाबाद में उपलब्ध सदस्यता फार्म खत्म हो गये हैं और डेढ़ लाख नये सदस्यता फार्म मंगाये गए है|
[bannergarden id=”8″]
आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन खूब ठोंक- बजाकर करेगी। पार्टी ने टिकट के दावेदारों के लिए आन लाइन फार्म उपलब्ध कराया है। फार्म भरने में पाबंदियां इतनीं कि अच्छे- अच्छे का चक्कर आ जाये। 28 पेज के फार्म में मुख्य औपचारिकता लोकसभा क्षेत्र में शामिल हर विधान सभा क्षेत्र से सौ- सौ लोगों की संस्तुति कराना है। यानि फर्रुखाबाद से टिकट की दावेदारी करने वाले को पांच सौ लोगों की संस्तुति करानी होगी। उनके वोटर आई डी फार्म भी जमा होंगे। ताकि कोई फर्जीबाड़ा न कर सके। दावेदार को फार्म में ही अपनी चल अचल सम्पत्ति का ब्यौरा भी देना होगा।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]