घटतौली का विरोध करने पर चीनी मिल कर्मचारी ने किसान को गोली से उड़ाया

Uncategorized

chini millलखनऊ। यूपी में भ्रष्टाचार का विरोध करने पर एक किसान को गोली से उड़ा दिया गया| मुजफ्फरनगर में उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में घटतौली को लेकर हुए विवाद के बाद गार्ड ने एक किसान को गोली मार दी। किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ करते हुए कई बाइकों में आग लगा दी।

लखनौती निवासी किसान फौलाद सिंह मिल पर गन्ना डालने गए थे। बुधवार अल सुबह घटतौली को लेकर उनकी तौल क्लर्क से कहासुनी और मारपीट हो गयी। किसान भी एकत्र हो गये। इस पर मिल के गार्ड ने गोली चला दी जो फौलाद सिंह की लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से अफरातफरी मच गयी। जानकारी मिलने पर आसपास गावों के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में मिल गेट पर पहुंच गये और शव को मिल के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में पहुंचे लोगों ने मिल कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए चार-पाच बाइक भी फूंक दीं। रालोद कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच रहे हैं। सीओ सदर, एसपी सिटी समेत छपार, पुरकाजी, भोपा, चरथावल की पुलिस मौके पर पहुंची। अभी कोई फैसला नहीं हो सका है। शव मौके पर ही है। बवाल की आशका के चलते भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]