प्रशासन झुका, पत्रकारों की मांगे पूरी, आन्दोलन वापस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोशिएशन की सघर्ष समिति के नेत्रत्व में पत्रकारों के हुए जबर्दस्त आन्दोलन के सामने प्रशासन झुक गया| प्रशासन ने घटना के प्रति माफी मांगकर पत्रकारों की मांगे पूरी कर दी| तो पत्रकारों ने आन्दोलन वापस लेने की घोषणा कर दी|

पत्रकारों के जबरदस्त आन्दोलन को गंभीरता से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने संघर्ष समिति के सयोंजक पंकज दीक्षित आदि से वार्ता कर पत्रकारों की तीनों मांगे मान लीं| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने महुआ चैनल के पत्रकार बंटी कटियार को वीडिओ कैमरा तोड़ने के हर्जाने में २५ हजार, पत्रकार मोहन लाल गौड़ को कैमरे व् मोबाइल के लिए १२ हजार रूपये दिए| साधना चैनल एटा के पत्रकार रामनरेश चौहान की क्षतिपूर्ति सुरक्षित है|

कलमकार भवन में आज फोटोग्राफर रवींद्र भदौरिया की अध्यक्षता में उपजा की बैठक हुई| बैठक में सयोंजक पंकज मिश्रा ने आन्दोलन की सफलता के लिए पत्रकारों को बधाई दी| उपजा के सयोंजक प्रदीप गोश्वामी, जिलाध्यक्ष अरुण कटियार, महामंत्री वेदपाल सिंह, उपाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी इन्दू, आनंदभान शाक्य, गगन शेट्टी, अजय प्रताप सिंह, नीतेश सक्सेना टीटू, राजेश निराला, मोहन लाल गौड़ ने भी आन्दोलन की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए एकजुट रहने को कहा| आन्दोलन को फेल कर प्रशासन की वाहवाही लूटने वाले कथित पत्रकारों की आलोचना करते हुए आन्दोलन को खत्म करने की घोषणा की गयी|

इस दौरान फिरोज खान, अनिल वर्मा शेखर, राजेश हजेला, अंशुल गंगवार, आलोक सिंह, शकील, सुरेश गुप्ता, ओमप्रकाश शुक्ला मटल्लू, अंबरीश दीक्षित संतू, अरुण परिहार, रोविन कपूर आदि पत्रकार मौजूद रहे|