खटारा उपकेन्द्र का उद्घाटन कर रामेश्वर यादव ने बिजली विभाग को लिया आड़े हाथो

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नेताओ के सुर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है| यूपी में नेताओ के हर भाषण में अब भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ आवाज दिख रही है| फतेहगढ़ के कुटरा स्थित दक्षिणचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित 33/11 KV के उपकेन्द्र के उद्घाटन करने पहुचे विधायक और सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव ने बिजली विभाग पर जमकर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया| मगर जिस भवन का उदघाटन करने गए थे उसके सभी दरवाजे उदघाटन से पहले गल चुके थे इस घटिया काम को नजरअंदाज कर गए|
UPPCL FARRUKHABAD
सपा लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव डॉ अनार सिंह यादव ने विद्युत उपकेन्द्र का उदघाटन फीता काट कर किया| इस दौरान कानपुर परिक्षेत्र के मुख्या अभियंता एपी सिंह भी उदघाटन के अवसर पर उपस्थित रहे| कार्यक्रम में एक सभा का भी आयोजन किया गया| फूलमालाओ के स्वागत समारोह के बाद भाषणबाजी का दौर चला तो बिजली विभाग के चेहरे देखने लायक थे| डॉ अनार सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारियो पर जमकर लापरवाही का आरोप लगाया| उन्होंने कहा कि कर्मचारियो की लापरवाही के चलते जितनी बिजली रोस्टर में मिलती है उतनी भी जनता को नहीं मिल पाती|

UPPCL FARRUKHABAD3इसके बाद सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव ने तो बिजली विभाग के अफसर से लेकर कर्मचारियो की बखिया उधेड़ दी| उन्होंने कहा कि इस विभाग में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता| वे खुद इसके भुक्तभोगी है| उन्होंने अपने यहाँ के लिए एक ट्रांसफारमर की मांग की तो उन्हें कह दिया गया मिल जायेगा मगर नहीं मिला| मगर जब दूसरे ग्रामीण 5 हजार रुपये की रिश्वत दे आये तो उन्हें ट्रांसफार्मर उठवा दिया गया| विभाग के अधिकारी अपने चेहेते को ठेका देते है और घटिया काम करवाते है|

UPPCL FARRUKHABAD1नेताजी भाषण दे रहे थे| मुख्य अभियंता कानपुर से विशेष रूप से उदघाटन के अवसर पर आये थे| भ्रष्टाचार पर नेताजी लग रहा था बहुत खरा बोल रहे थे| मगर जिस भवन का वे उदघाटन कर रहे थे उसके सड़े गले दरवाजे इन नेताओ के भाषण को मुह चिड़ा रहे थे|[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]