तमंचे की गोली से घायल हुआ चर्चित सिपाही मनोज यादव

Uncategorized

Manoj Yadav Sipahiफर्रूखाबाद। जिले मेे दबंगई के लिए चर्चित सिपाही मनोज यादव तमंचे की गोली से घायल हो गया है। जो विभागीय कार्यवाही हो जाने के भय से प्राइवेट ही इलाज करा रहा है। राजेपुर में बीते 6 माह से तैनात घायल मनोज को राजेपुर थाने के दरोगा मेघनाथ व सिपाहियों ने कार से ले जाकर नाला मछरट्टा स्थित ब्रह्मादत्त द्विवेदी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में पत्रकारों को देखकर घायल सिपाही ने अपनी जैकेट से मुंह छुपा लिया। दरोगा मेघनाथ ने बताया कि सिपाही मनोज के गोली नहीं चोट लगी है। दरोगा घटना की कोई जानकारी दिये बिना अस्पताल से चले गये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जब सिपाही के पैर का एक्सरे किया गया तो पता चला कि उसके पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। नजदीक से घातक गोली लगने के कारण हड्डी के कई टुकड हो गये और सर्विस के लिए अनफिट हो जाने की संभावना बन गई। पहले तो मनोज ने डा0 द्विवेदी को गोली लगने का कारण नहीं बताया जब डा0 द्विवेदी ने नारजगी जाहिर की तो मनोज ने बताया कि गोट में लोड तमंचा घुरसा था। अचानक तमंचा गिर जाने से फायर हो गया। डा0 द्विवेदी ने स्थ्तिि की गंभीरता को देखते हुए डा0 बृजेश यादव से सलाह ली और रात में उन्हीं के अस्पताल में रिफर कर दिया। बीते वर्षां पूर्व जब मनोज यादव मेंला रामनगरिया में तैनात था। उसी दौरान उसने मेंला प्रभारी दरोगा जितेंन्द्र सिंह चन्देल के साथ दैनिक हिन्दुस्तान कार्यालय में मारपीट कर तोड़ फोड़ की थी। पत्रकार सुनील दुवे ने नामजर्द रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब मनोज को सस्पेंड कर दिया गया था। एसओ राजेपुर मुस्लिम खाँ की बातों पर यदि विशवाश करें तो सिपाही मनोज बीती रात राजेपुर सरकारी अस्पताल गेस्ट आउट के निकट से गुजर रहा था। तभी अचानक बाइक के भ्रष्ट हो जाने से उसके पैर में सरिया घुस गई। एसओ मुस्लिम खाँ ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही ने रेस्ट के लिए प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसे अधिकारियों के पास भेजा जाएगा।