लखनऊ: शासन ने राजस्व परिषद को लेखपालों के रिक्त 7000 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है। यह भर्ती एक साल से अटकी है।राजस्व परिषद की ओर से भर्ती प्रक्रिया तय किए जाने के बाद शासन से इसके लिए तैयार कैलेंडर की मंजूरी मांगी गई थी।
बताया जाता है कि यह अब तक लंबित था। इधर शासन ने राजस्व परिषद के सचिव एवं आयुक्त के पद पर मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटाए गए आलोक कुमार द्वितीय को तैनात किया है। अब शासन की ओर से आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिलों में रिक्त लेखपालों की भर्ती की जिम्मेदारी राजस्व परिषद को सौंपी गई है। समझा जाता है कि नए आयुक्त एवं सचिव अब नए सिरे से पूरी प्रक्रिया शुरू कराएंगे।