फर्रुखाबाद: दूध के बकाया भुगतान की मांग को लेकर घटियाघाट दूध डेयरी पर समिति के सचिव के साथ आए आधा दर्जन लोगों ने दुग्ध संघ के महाप्रबंधक को कार से खींचकर अभद्रता कर दी। उन्होंने कार्यालय में घुसकर किसी तरह जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।
दुग्ध समिति रानीगढ़ के सचिव आधा दर्जन लोगों के साथ शुक्रवार सुबह घटियाघाट स्थित पराग डेयरी पहुंचे। उस समय दुग्ध संघ महाप्रबंधक किसी कार्य से बाहर जा रहे थे। सचिव व उनके साथियों ने उनकी कार रोक ली तथा दूध के बकाया भुगतान की मांग करने लगे। प्रबंधक के यह कहने पर कि बाहर भेजे गये दूध का भुगतान आने पर ही पेमेंट किया जायेगा। इस पर उन लोगों ने प्रबंधक को कार से नीचे खींच लिया तथा आज ही भुगतान करने की मांग करते हुए महाप्रबंधक से अभद्रता करने लगे। महाप्रबंधक किसी प्रकार वहां से भागकर अपने केबिन में जाकर छिप गए। काफी देर तक डेयरी में हंगामा करने के बाद वे लोग धमकी देते हुए चले गए। महाप्रबंधक ने घटियाघाट चौकी पर पत्र भेजकर घटना की सूचना दी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
महाप्रबंधक नेपाल सिंह यादव ने बताया कि नोएडा में डेयरी के काफी रुपये फंसे हुए हैं। वहां से भुगतान न आने से वहां दूध भेजना बंद कर दिया है तथा मेरठ दूध भेजा जा रहा है। वहां से मिलने वाले भुगतान से डेयरी कर्मचारियों को उनके वेतन आदि का भुगतान किया जा रहा है। शुक्रवार को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को एक लाख 11 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। नोएडा से धन मिलने पर पिछले बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा।
घटियाघाट चौकी इंचार्ज इंद्रपाल सिंह ने बताया कि डेयरी महाप्रबंधक नेपाल सिंह ने आकर शिकायत की थी। शनिवार को समिति के लोग भुगतान को आएंगे तब उनसे बात की जाएगी।