भारत के सबसे रईस उद्योगपति के पुत्र के हाथों गई दो की जान?

Uncategorized

AKASH AMBANIमुंबई। मुंबई में 8 दिसंबर को हुए एक कार हादसे में दो लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है, इस राज से अभी तक पूरी तरह से पर्दा नहीं उठ पाया है। हादसे में शामिल एक कार के मालिक भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी हैं। हादसे में यह कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

यहां सबसे बड़ी बात सामने आ रही है कि उस समय 4 करोड़ की एस्टन मार्टिन कार को मुकेश अंबानी का बेटा आकाश अंबानी चला रहा था। लेकिन अभी तक ऐसा कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। लेकिन मुंबई के कई अखबार यह कह रहे हैं कि उस रात एस्टन मार्टिन को आकाश अंबानी ही चला रहे थे।

वहीं, रिलायंस का कहना है कि उस गाड़ी को ड्राइवर चला रहा था। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि गाड़ी को गलत दिशा में क्यों चलाया जा रहा था। चालक ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए यह कहा कि वह ही हादसे के वक्त एस्टन मार्टिन को चला रहा था।

फोरेंसिक रिपोर्ट में उंगलियों के निशान के दो सेट मिले हैं। हालांकि रिपोर्ट ड्राइवर के दावों का खंडन नहीं करती है। लेकिन अभी भी कई दावे ऐसे है जो कह रहे हैं कि उस रात एस्टन मार्टिन को आकाश अंबानी चला रहे थे।

सचिन के कार्यक्रम में भी दिखी थी

सूत्रों के अनुसार इस कार [एमएच-01-बीके-99] को मुकेश अंबानी का लड़का आकाश चला रहा था। खास बात यह है कि सचिन की विदाई पार्टी वाली रात इस कार में आकाश अंबानी को देखा गया था।

युवक चला रहा था कार: प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शी गरिमा सिंह के अनुसार इस लक्जरी कार को एक युवक चला रहा था। हादसे के तुरंत बाद चालक दूसरी कार में बैठकर फरार हो गया। एस्टन मार्टिन कार के पीछे चल रही दूसरी कार में बॉडीगार्ड बैठे हुए थे।

नशे में धुत था युवक और काफी तेज थी रफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एस्टन मार्टिन की रफ्तार काफी तेज थी। एस्टन मार्टिन दो कारों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई थी। घटना में घायल हुई एक महिला का दावा है कि कार में दो शख्स थे और उनमें से एक युवक नशे में धुत था।

लीपापोती का आरोप

मुकेश अंबानी का नाम सामने आने के बाद पुलिस पर इस मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया जा रहा है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने आननफानन में कार को गामदेवी पुलिस स्टेशन ला कवर से ढक दिया था।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

पुलिस इस हादसे की जांच सीसीटीवी फुटेज से कर रही है। पुलिस गवाहों के बयान के अलावा हादसे स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का भी मुआयना कर रही है। फिलहाल पुलिस को तीन जगहों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।

इसके अलावा ऑडी गाड़ी में लगा कैमरा भी पुलिस का मददगार हो सकता है। जिसमें एस्टन मार्टिन को चला रहे शख्स की तस्वीर मिल सकती है। इस संभावना का भी पता पुलिस लगा रही की हादसाग्रस्त ऑडी कार में कैमरा लगा था की नहीं।

क्या हुआ था उस रात

8 दिसंबर को एस्टन मार्टिन रेपिडे गाड़ी ने ऑडी कार को इतनी जोर से टक्कर मारी थी कि ऑडी सड़क के दूसरे छोर पर बेस्ट की एक बस से जा टकराई थी। ऑडी को टक्कर मारने के बाद एस्टन मार्टिन रेपिडे टोएटा कोरोला से भी जा भिड़ी थी।