NSSO: अब देश में होगी ‘नेटिजंस’ की जनगणना

Uncategorized

NSSOलखनऊ: क्या आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं? क्या अपने पीसी पर इंटरनेट का भी इस्तेमाल करते हैं? घर पर इंटरनेट कनेक्शन है या साइबर कैफे में इसका उपयोग करते हैं? अगले साल से शुरू होने वाले सर्वे के दौरान सांख्यिकी विभाग की टीम आपसे ये सवाल पूछेगी।

केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय देश में पहली बार कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करने वालों की गिनती के लिए सर्वे करवाएगा। सर्वे की जिम्मेदारी मंत्रालय के अधीन नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) को दी गई है। ‘सामाजिक उपभोग स्वास्थ्य एवं शिक्षा’ विषयक इस सर्वे में 15 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों से कंप्यूटर के उपयोग की जानकारी जुटाई जाएगी।

इसमें खुद के कंप्यूटर के साथ दूसरी जगहों पर इसके उपयोग को भी शामिल किया जाएगा। सर्वे के आइटम 11 में इंटरनेट के उपयोग करने वालों की जानकारी जुटाई जाएगी। एनएसएसओ के अधीक्षण अधिकारी एके शुक्ला के मुताबिक, कुछ लोग कंप्यूटर का तो उपयोग करते हैं लेकिन उनके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ऐसे में आइटम 11 को अनिवार्य नहीं किया गया है। वहीं यदि कोई मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग कर रहा है, तो उसे भी सर्वे में शामिल किया जाएगा। सर्वे के लिए साइंस सिटी अलीगंज में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन एनएसएसओ की क्षेत्रीय निदेशक भावना सिंह ने बताया कि अभी तक कंप्यूटर शिक्षा या ‘नेट सेवी’ लोगों का कोई आधिकारिक आंकड़ा हमारे पास नहीं है।

10 साल पहले सर्वे कराया गया था, लेकिन तब आम लोगों की कंप्यूटर और इंटरनेट तक इतनी पहुंच नहीं थी। अब पूरे देश में एक बड़ा वर्ग कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। सर्वे में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) का उपयोग करने वाले लोगों, खासकर युवाओं पर विशेष फोकस रहेगा। जनवरी 2014 से इसकी शुरुआत की जा रही है। यूपी में सर्वे केलिए 616 रूरल ब्लॉक और 378 अर्बन ब्लॉक बनाए गए हैं।

टैबलेट भी माना जाएगा कंप्यूटर
डेस्कटॉप पीसी और लैपटॉप के साथ ही टैबलेट को भी कंप्यूटर की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। अगर कोई टैबलेट का उपयोग कर रहा है और उस पर इंटरनेट भी चलाता है तो उसे आईटी सेवी की कैटेगरी में रखा जाएगा। ऐसे ही साइबर कैफे में इंटरनेट का उपयोग करने वालों को भी आईटी सेवी माना जाएगा।

नवजात की सेहत के बारे में भी जुटाएंगे जानकारी
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) पर जोर दे रही केंद्र सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य सर्वे में नवजात शिशुओं की सेहत को भी शामिल किया है। सर्वे के दौरान प्री-नेटल केयर और पोस्ट-नेटल केयर की जानकारी भी जुटाई जाएगी। इसके लिए एनएसएसओ से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।