मनरेगा में सोशल ऑडिट के नाम पर प्रधानो से उगाही का धंधा जोरो पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद (कमालगंज): मनरेगा में सोशल ऑडिट के नाम पर संविदा कर्मी प्रधानो से उगाही कर रहे है| कमालगंज क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा प्रधानो ने आज ब्लाक प्रमुख को सोशल ऑडिट करने वाले कर्मियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| वहीँ खंड विकास अधिकारिओ ने गुरूवार को सोशल ऑडिट टीम की बैठक बुलायी है|
Pradhan-Kamalganj
कमालगंज ब्लाक के लगभग आधा सैकड़ा प्रधान अपने इलाके में मनरेगा के सोशल ऑडिट से परेशान है| प्रधानो का कहना है कि ऑडिट करने वाले बेफिजूल के आरोप लगाकर पैसा मांग रहे है| पैसा न देने पर रिपोर्ट खिलाफ लगाने की धमकी देते है| प्रधानो ने बताया कि ऑडिट टीम मनरेगा के एस्टीमेट के आधार पर जाँच करते है जबकि एस्टीमेट और फाइनल काम में बहुत फर्क होता है| उन्हें फाइनल बिल के आधार पर जाँच करनी चाहिए| उधर खंड विकास अधिकारी हरिचरण राही का कहना है कि मनरेगा में फाइनल बिल जो आहरित होता है उस आधार पर जाँच करनी चाहिए| एवं सोशल ऑडिट टीम को केवल कुल खर्च धन और लम्बाई चौड़ाई नापने का ही अधिकार है| मगर सोशल ऑडिट टीम वाले गुणवत्ता जांचने के नाम पर नाली, सड़क की खुदाई कर गहराई नापने लगते है जो गलत है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
प्रधानो ने कमालगंज के ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी को ज्ञापन सौप न्याय दिलाने की मांग की| वहीँ इस मामले पर बातचीत के लिए खंड विकास अधिकारी ने कमालगंज में जाँच कर रही पांचो टीमो को तलब किया है| ज्ञापन देने वालों में ग्रामसभा करीम गंज के प्रधान इरफ़ान, बहोरन टप्पा हवेली के प्रधान प्रमोद, अजीजलपुर के प्रधान सुबैदुल, देवरंगारहीअ के प्रधान जागेश्वर, निनौरा के प्रधान इरशाद, उस्मानगंज के प्रधान आकाशबाबू, भीखा नगला के प्रधान शकील, शेखपुर के प्रधान शकील कुर्सी आदि मौजूद रहे|