काशीराम कॉलोनी में चौथी मंजिल से गिर कर 3 साल के मासूम की मौत

Uncategorized

CHILD-DEATH-HAIVATPURफर्रुखाबाद: हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कॉलोनी में खेलते समय एक मासूम की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गयी| 3 वर्षीय बालक अपनी माँ के साथ अपनी ननिहाल में रह रहा था|

हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कॉलोनी के ब्लाक संख्या 41 के मकान नंबर 647 में रहने वाले राजेंद्र माथुर के साथ उनकी बेटी अंजुला अपने बच्चो के साथ रह रही है| शाम के समय अंजुला का तीन वर्षीय बेटा कॉलोनी की छत पर खेल रहा था| उसी दौरान वो नीचे आकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| साथ खेल रहे बच्चो ने बताया कि करन (मृतक बालक) छत की बॉउंड्री वाल पर चढ़ रहा था उसी समय संतुलन खोकर गिर पड़ा| रतन को नजदीक के प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| रतन के पिता राजीव माथुर जनपद एटा के पटियाली में रहते है| [bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]