सहायता योजना के तहत बटी १४३ साईकिलें

Uncategorized

cycle-bantate-satish-dixitफर्रुखाबाद: श्रम विभाग की तरफ से आयोजित किये गए कार्यक्रम में निर्माण समिति के मजदूरों को साईकिलें प्रदान की गयीं | साइकिल पाकर मजदूर फूलें नही समाये | श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित ने पहुंचकर मजदूरों को साईकिलें दिलाईं |

ठंडी सड़क स्थित एक गेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री दीक्षित ने कहा कि वर्तमान में समाजवादी पार्टी आम जनता के हित में काम कर रही हैं | उन्होंने खा कि सरकार द्वारा चलाई गयी साइकिल सहायता योजना पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग लाभान्भित होंगे | उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में लाभ पाने ले लिए सर्व प्रथम उस योजना की पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है | इस लिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह योजनाओं की जानकारी रखे | प्रदेश सरकार मजदूरों और किसानों की सच्ची हितैषी है |

इस दौरान मंत्री सतीश दीक्षित ने भोपत पट्टी निवासी राम शंकर, योगेन्द्र कुमार, हांथी खाना निवासी मोहम्मद आसिफ,नगला राजन निवासी आलोक कुमार, देवेन्द्र, हसन बाग़ निवासी सुभाष चन्द्र, पकरा निवासी प्रेम चन्द्र के अलावा, ओम्कांत, अर्जुन सिंह आदि १० लोगों को अपने हाँथ से साइकिल बितरित की |

इस दौरान कुल १४३ लाभार्थियों को साइकिल बितरित की जानी थी खबर लिखे जाने तक १३६ लाभार्थियों को साइकिल बितरित की गयीं | श्रम विभाग के परिवर्तन अधिकारी एसपी सिंह ने जेएनआई को बताया कि साइकिल सहायता योजना के अंतर्गत निर्माण समिति में जिसका पंजीकरण हुए एक वर्ष पूर्ण हो गया था उन्हें साइकिल बितरित की गयी जा रही हैं | जो लाभार्थी मौके पर नहीं आ सके उन्हें अगले कार्यक्रम में साइकिल उपलब्ध कराई जायेगी | इस दौरान श्रम परिवर्तन अधिकारी हरिकरन सिंह यादव, आर्विंद पाण्डेय के अलावा विभाग के लिपिक अतुल गौतम, विजय चौधरी, फार्मासिस्ट महेश चन्द्र, पीसीसी करुना शंकर के अलावा सपा नेता मंदीप यादव मौजूद रहे |