नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की पेशकश को ठुकरा दिया है। सुत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव पर गांगुली ने कहा कि मेरी जगह संसद में नहीं बल्कि खेल के मैदान में है।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को चुनाव लड़ने की पेशकश बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने की थी। और भरोसा दिलाया था कि केंद्र में बीजेपी की सत्ता आने पर उन्हें खेल मंत्री बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि बीजेपी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी और पार्टी महासचिव वरुण गांधी ने गांगुली से हाल में दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान यह पेशकश की थी। लेकिन उस समय गांगुली में सोचने के लिए कुछ समय मांगा था।[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]