सरकारी खजाने के 9 करोड़ की बंदरबाट लेकर विधायक पुत्र और ठेकेदार आमने सामने!

Uncategorized

corruptionफर्रुखाबाद: रामगंगा कमांड परियोजना के तहत भू संरक्षण योजना में खर्च होने वाले सरकारी खजाने के 9 करोड़ रुपये के बजट की बंदरबाट को लेकर भोजपुर विधायक के पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी और मैनपुरी का ठेकेदार सुखराम यादव आमने सामने आ गए है| आरोप है कि मैनपुरी के ठेकेदार सुखराम की नालों की सफाई के लिए आयी जेसीबी मशीने देर रात विधायक पुत्र ने जब्त करा ली और ठेकेदार के कर्मचारियों को बंधक बना लिया| सुखराम ने बताया कि जिले के उच्च अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद मशीने और उनके आदमी मुक्त हो गए है| सुखराम ने आरोप लगाया है कि स्थानीय होने के नाते विधायक पुत्र गुंडई कर रहे है जिसकी शिकायत वे मंत्री शिवपाल सिंह यादव तक पहुचाएंगे| वहीँ अरशद जमाल के भाई और ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल ने बताया कि सुखराम की मशीने पुलिस ने जब्त की थी उनके भाई का कोई लेना देना नहीं है| उधर जहानगंज थाने मे सुखराम के दो तीन कर्मचारियो पर मारपीट व् घायल करने के आरोप का मामला भी दर्ज हुआ है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मैनपुरी निवासी ठेकेदार सुखराम यादव के अनुसार उन्हें उप निदेशक कार्यालय रामगंगा कमांड योजना कानपुर के दफ्तर से भू संरक्षण संबंधित काम मिला है जिसका नक्शा भी उन्हें दिया गया| उन्होंने काम करने से पहले स्थानीय विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी और उनके पुत्र अरशद से उनके क्षेत्र में काम कराने के बाबत बात की थी| दोनों लोगो ने क्षेत्रीय लोगो को फायदा होने की बात कहकर काम जल्द शुरू कराने के लिए कहा था| इसके बाद वो जब काम करने के लिए भड़ौसा गाव पहुचे तो अरशद जमाल स्थानीय पुलिस को लेकर पहुच गए और मशीने और कर्मचारीओ को बंधक बना लिया| गुंडई करते हुए उनके इलाके में काम न करने को कहा| वे खुद सकरावा के फिरोज ठेकेदार के नाम पर भी काम कर रहे है| जिसका करीब 2.5 करोड़ का बिल भी विभाग बिना काम के दबाब में बना चुका है| मामला फसने पर भू संरक्षण के नाम पर होने वाली लूट खसोट का भी खुलासा करते हुआ बताया कि आमतौर पर इन योजना में काम नहीं के बराबर करना होता है| और करोडो का बिल दबाब बनाकर दबंग लोग पैसा निकलवा लेते है|

फ़िलहाल सुखराम का कहना है कि वो दहशत में है| स्थानीय होने के कारण विधायक पुत्र गुंडई कर रहे है| अल्पसंख्यको पर सरकार की मेहरवानी का वे नाजायज फायदा उठा रहे हा| इसकी शिकायत वे जल्द कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव से मिलकर करेंगे| वहीँ इस मामले में जब अरशद जमाल सिद्दीकी से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन नहीं उठाया| उनके छोटे भाई कमालगंज के ब्लाक प्रमुख ने बताया कि इस मामले का अरशद से कोई लेना देना नहीं है| ठेकेदार की मशीने स्थानीय पुलिस द्वारा जब्त की गयी थी| इस मामले में जहानगंज पुलिस का पक्ष अभी नहीं मिला है|

विधायक पुत्र के निजी सुरक्षा कर्मी ने ठेकेदार के विरुद्ध दर्ज कराया 307 का मुकदमा-
मामले में रुचिकर मोड़ ये है कि भोजपुर के विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बड़े पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी के निजी सुरक्षाकर्मी शकील पुत्र इदरीस निवासी गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ने जहानगंज में धारा २०७/५०४/५०६ के तहत मामला पंजीकृत कराया है| शकील द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वे भड़ौसा गाव में नाला सफाई करा रहे थे उसी दौरान लाली, राजू निवासी ख़लाजपुर जरारी और रशीद निवासी सकरावा ने जानलेवा हमला कर दिया, तमंचे से फायर किया जिससे शकील घायल हो गए| मामले की तहरीर मिलने के बाद जहानगंज ठाणे में मुकदमा दर्ज कर शकील का मेडिकल परीक्षण कराया गया है| इसी मामले में ठेकेदार सुखराम का कहना है कि दबंगई और सत्ता के बल पर उन्ही को धमकाया गया, उन्हें काम से भगाया गया और मशीने जब्त की गयी और उनके ही लोगो पर पुलिस में झूठा मामला दर्ज कराया गया|