महिला की गोली लगने से मौत, पति तमंचा कारतूस सहित हिरासत में

Uncategorized

FARRUKHABAD : गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने पति को तमंचा सहित हिरासत में ले लिया है। फील्ड यूनिट की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की।ANJALI1 copy.jpg1

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खैरातीखां निवासी अभिनव शुक्ला की 28 वर्षीय पत्नी अंजली को सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे गोली लग गयी। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हो गये। घर के अंदर ही अभिनव शुक्ला मौजूद थे। घायल को 9 बजकर 21 मिनट पर नाला मछरट्टा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद 12 बजकर 12 मिनट पर रिफर कर दिया गया। 12 बजकर 55 मिनट पर लोहिया अस्पताल अंजली का भाई दिलेश मिश्रा पुत्र श्रीराम नरायन मिश्रा लेकर पहुंचा। जहां मौके पर मौजूद डा0 मनोज रत्मेले ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]abhinav shukla

पुलिस ने विवाहिता के पति अभिनव शुक्ला को तमंचा व तीन कारतूस सहित हिरासत में ले लिया। अंजली का विवाह वर्ष 2006 में हुआ था। उसके दो बच्चे हैं। बड़ा पुत्र 7 वर्षीय कृष्णा है। मामले के पीछे अभिनव शुक्ला के भाई प्रशांत शुक्ला द्वारा अंजली की बहन की पुत्री जोकि हरदोई क्षेत्र के थाना हरपालपुर इकनौरा निवासी थी को लेकर भाग गया था। इस बात को लेकर अंजली व अभिनव में अक्सर विवाद होता रहता था। फिलहाल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर सिंह ने बताया कि घटना के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।