खेल के साथ साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें युवा: डा0 रजनी सरीन

Uncategorized

FARRUKHABAD : स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत के अन्तर्गत जनपद में न्यामतपुर ठाकुरान ग्रामीण अंचल के युवाओं की बालीवाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की युवाओं की 12 टीमों ने भाग लिया। बालीवाल प्रतियोगिता में न्यामतपुर बी प्रथम स्थान पर, पुलिस लाइन बी द्वितीय स्थान पर व न्यामतपुर ए तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बधाई देते हुए युवाओं को प्रति दिन खेलने एवं अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए आह्वान किया। अच्छा खिलाड़ी समाज व देश का भविष्य है।

समाजसेवी मुख्य अतिथि डा0 रजनी सरीन ने स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत के अन्तर्गत खेलने वाले युवाओं को प्रोत्साहन दिया और अपने खान पान एवं पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। जिले में चुने हुए युवाओं को कोचिंग कराने के लिए विशेष व्यवस्था का भी आश्वासन दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कार्यक्रम के संयोजक कैप्टन डीएस राठौर, अनंत सिंह राठौर, अरुण बाथम, पवन कटियार, छोटू, राहुल, अरविंद सिंह राठौर, दिनेश कटियार, अनिल कुमार शेखावत, राघवेन्द्र सिंह, अबधेश तिवारी, वीरपाल सिंह, अंकित राठौर, सत्यप्रकाश सिंह, दिवारी सिंह, हरवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।