महिमा की एक झलक पाने और आटोग्राफ के लिए बेताब रहे युवा

Uncategorized

FARRUKHABAD : फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी जिस समय शहर के क्रिश्चियन कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचीं तो उनकी एक झलक पाने के लिए युवाओं के साथ-साथ युवतियों ने भी हर संभव प्रयास किया। कोई छत पर चढ़ा तो कोई महिमा से हाथ मिलाने और आटोग्राफ लेने के लिए पुलिस और बसपा के बालंटियरों से भिड़ता नजर आया। बमुस्किल आधे घंटे रुकीं महिमा न युवाओं को मंच से ही फिल्मी अंदाज में डायलाग सुनाये तो भीड़ में मौजूद युवा झूम उठे।

क्रिश्चियन कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सड़क मार्ग से अपनी प्राइवेट कार में सवार होकर पहुंची महिमा चौधरी को मंच तक पहुंचने में ही काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने भी कोई खास मसक्कत नहीं की। जिससे भीड़ महिमा चौधरी को छूने का हर संभव प्रयास करती रही। महिमा ने युवाओं को जमकर आटोग्राफ दिये तो वहीं फोटोग्राफरों के अलावा अपने मोबाइलों से लोगों ने महिमा की तस्वीर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]MAHIMA CHAUDHARY 2 copy

महिमा ने मंच से कई फिल्मी डायलागों को दोहराया। भीड़ में जमकर धक्कामुक्की हुई। भीड़ की उत्सुकता देख महिमा चौधरी ने खुद ही लोगों से कलम कागज लेकर आटोग्राफ देना शुरू किये। फिर तो भीड़ बेकाबू हो गयी। भीड़ को छोड़िये, खुद सुरक्षा में तैनात पुलिस बल और वालंटियर फोर्स के अलावा बसपाई नेता भी अपनी अपनी जिम्मेदारी छोड़कर फोटो शेशन और आटोग्राफ कराने में जुट गये। जिससे कार्यक्रम में कुछ समय के लिए व्यवधान आ गया। युवाओं ने महिमा को 50 व 100 के नोट भी दिखाये। बाद में पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ पर नियंत्रण किया। महिमा ने युवाओं से कहा कि यहां पर 101 घर बसने जा रहे हैं लेकिन तुम लोग सिर्फ एक ही घर बसाना। इस मजाकिया अंदाज को सुन मौके पर मौजूद सभी आगंतुक उत्साहित हो गये।