पुत्र की शादी को जेबर न बनवा पाने पर रची थी झूठी अपहरण की कहानी

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला सेठ निवासी रोशनलाल बीते शुक्रवार की शाम को गायब हो गये थे। परिजनों ने अपहरण की आशंका के चलते जाम लगाकर पुलिस पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया था। लेकिन रोशनलाल रविवार को ही सर्विलांस पर लगाये गये नम्बर के अनुसार पुलिस का दबाव बनने पर वापस आ गये। पुलिस पूछताछ में रोशनलाल ने अपरहण की झूठी कहानी तो गण दी लेकिन हकीकत उससे परे बतायी गयी है। दर असल पुत्र की शादी में नया जेबर न बनवा पाने से परेशान रोशनलाल ने झूठी अपहरण की कहानी रची थी।roshan lal

वहीं रोशनलाल का कहना है कि शुक्रवार की शाम को घर जा रहे थे उसी समय गन्ने के खेत के पास चार पांच लोग खड़े थे। जिन्होंने रोक कर मारापीटा व आंखों में पट्टी बांध दी। पैर, हाथ बांधकर गाड़ी में डाल लिया। दूसरे दिन घटियाघाट पुल के उत्तर तरफ डाल दिया। वह बरेली से फर्रुखाबाद आने वाली बस पर बैठकर स्टेशन आया जहां से बस द्वारा घर पर आ गया। बदमाशों ने उससे तीन लाख रुपये की फिरौती के लिए कहा था लेकिन उसने इतने रुपये देने में असमर्थता जतायी थी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

फैजबाग चौकी प्रभारी रामजीवन यादव का कहना है कि रोशनलाल का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया था। जिसके अनुसार गांव के ही एक दोस्त से रोशनलाल की बात हुई थी। जब पुलिस ने रोशनलाल के दोस्त से दबाव बनाकर जानकारी की तो दोस्त ने पुलिस को हकीकत बता दी। दोस्त ने पुलिस को बताया कि 11 दिसम्बर को रोशनलाल के पुत्र की शादी है। ससुराल वालों ने नया जेबर लाने को कहा है। इनके पास पैसे की व्यवस्था नहीं थी। शादी आगे बढ़वाना चाहता था। इस कारण अपहरण का नाटक रचा।

वहीं पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर रोशनलाल ने भी कबूला कि वह वन विभाग के दरोगा रामचन्द्र यादव निवासी बहराइच के यहां गये थे। जिसके बाद वहां से वापस आ गये।