रुझान आने के बाद बीजेपी व आप का जबाबी जश्न

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी और आप के द्वारा चौक पर नारेबाजी के साथ जबाबी जश्न मनाया गया। पटाखे चले, मिठाइयां बांटी गयीं, कार्यकर्ताओं के अंदर जोश नजर आया। कारण विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दोनो पार्टियों ने अच्छी बढ़त के चलते जश्न मनाया।bjp mejor , shusheel rajani

भारतीय जनता पार्टी की चार राज्यों में हुए चुनाव में से तीन राज्यों में अच्छी खासी बढ़त हासिल करने की सूचना आते ही शहर के भाजपाइयों में जश्न का माहौल हो गया। देखते ही देखते कार्यकर्ता रेलवे रोड स्थित होरीलाल मार्केट में एकत्रित हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता चौक पहुंचे। जहां जमकर आतिशबाजी चलायी गयी। बाद में एक दूसरे को मिष्ठान वितरण किया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बीजेपी के कार्यक्रम में मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, डा0 रजनी सरीन, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, चित्रा अग्निहोत्री, नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़, किसान मोर्चा के महामंत्री धर्मेन्द्र कटियार, महामंत्री प्रदीप सक्सेना, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज, महामंत्री रामवीर शुक्ला के अलावा भाजपा नेता विनोद अग्निहोत्री, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

वहीं फतेहगढ़ में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। जिसमें शशांक शेखर, शिवम ठाकुर, आकाश मिश्रा, अभिषेक दुबे, सुमित अवस्थी, साजन यादव, मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

aap 1

कुछ समय बाद आप पार्टी के पदाधिकारी चौक पर आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर पहुंच गये। उन्होंने भी जमकर जीत का जश्न मनाया। आतिशबाजी छुड़ाकर मिष्ठान वितरण किया गया। फिलहाल और कहीं कुछ भी रहा हो लेकिन शहर में तो आप और भाजपा का जबाबी जश्न तो मन ही गया।bjp fatehgarh