अधेड़ के अपहरण की आशंका पर परिजनों ने लगाया जाम

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला सेठ में 45 वर्षीय अधेड़ रोशनलाल बीते शुक्रवार को अपने पुत्र की शादी के लिए आतिशबाजी की बुकिंग करने गया था। देर रात तक जब रोशनलाल वापस नहीं आये तो परिजनों ने खोजवीन शुरू की। शनिवार को गुस्साये परिजनों ने कायमगंज मार्ग पर जाम लगा दिया।ROSHAN LAL

नगला सेठ निवासी रोशनलाल के पुत्र कुलदीप की बारात 11 तारीख को जानी है। जिसके लिए रोशनलाल शुक्रवार को शाम 5 बजे फैजबाग गये थे। लेकिन जब देर रात तक वापस नहीं आये तो उनके फोन पर सम्पर्क किया तो मोबाइल स्विचआफ मिला। काफी खोजवीन की गयी जिसके बाद गांव जाने वाले रास्ते पर साइकिल व सब्जी की पन्नी पड़ी मिली।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

परिजनों ने अपहरण की आशंका के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन गन्ने के एक खेत में खोजवीन करने के बाद वापस चली गयी। शनिवार सुबह भी ग्रामीणों ने खोजवीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला तो गुस्साये परिजनों ने कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ईंट पत्थर इत्यादि डालकर जाम लगा दिया।jaam

जिसके बाद क्षेत्राधिकारी कायमगंज अशोक कुमार ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया बुझाया। सीओ ने कहा कि यदि आपलोग किसी के खिलाफ नामदज रिपोर्ट कराना चाहते हैं तो नामजद तहरीर दें, रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। वहीं रोशनलाल के मोबाइल का लोकेशन बहराइच में मिला है।