FARRUKHABAD : जनपद में कचहरी व रेलवे बस स्टेशन पर वाहन स्टैण्ड के लिए ठेके उठाये गये हैं। जहां अपने काम से जाने वाले लोगों से स्टैण्ड पर वाहन खड़े किये बगैर ही वसूली कर ली जाती है। लेकिन इन्हीं स्टैण्ड ठेकेदारों की जब वाहन चोरी हो जाये तो कोई जिम्मेदारी नहीं होने की बात कहकर टरकाते नजर आते हैं। गुरुवार को कचहरी में अपने काम से गये एक सैनिक की बाइक वाहन स्टैण्ड से चोरी चली गयी। जब उसने वाहन स्टैण्ड ठेकेदार प्रतिनिधियों से शिकायत की तो उन्होंने कोई जिम्मेदारी न होने की बात कहकर भगा दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नगला मसेनी निवासी अजय सिंह पुत्र रामदुलारे सिंह सेना में नायक/क्लर्क पद पर तैनात हैं। जोकि गुरुवार को फतेहगढ़ कचहरी में किसी काम से गये हुए थे। कचहरी में बाइक संख्या यूंपी 76/ 5437 एसडीएम कोर्ट के सामने खड़ी करके अंदर चले गये। इसी दौरान बाइक किसी ने चोरी कर ली। अजय सिंह का कहना है कि जब वह कचहरी के अंदर घुसे थे तभी वाहन स्टेण्ड ठेकेदार प्रतिनिधि ने उनसे रसीद काट दी थी। जबकि बाइक चोरी हो जाने के बाद ठेकेदार से कहा तो यह कहकर भगा दिया कि उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
सैनिक अजय सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस सम्बंध में सैनिक द्वारा अधिकारियों से भी शिकायत की गयी है कि यदि ठेकेदार द्वारा वाहन स्टैण्ड के नाम पर वसूली की जाती है तो उनकी चोरी गयी बाइक का हर्जाना भी स्टैण्ड ठेकेदार से ही दिलाया जाये।