छात्राओं ने दिखाया पेंटिंग में अपना हुनर

Uncategorized

FARRUKHABAD : एनएकेपी पीजी कालेज में आयोजित की गयी पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन छात्राओं ने पेंटिंग कला में अपना हुनर दिखाया। विद्यालय में पांच दिन तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।nakp college student copy

कालेज की प्राचार्या आशा दुबे ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया व बच्चों को दिशा निर्देश भी दिये। पी डी लाइट की तरफ से आयीं शिक्षिका लोचन गुप्ता ने छात्राओं को गृह उपयोगी विभिन्न सजावटी वस्तुएं बनाने की जानकारी दी। जिसमें छात्राओं ने बाल पेंटिंग, की होल्डर आदि विभिन्न प्रकार की डिजाइनें रंगों के द्वारा कागजों पर उकेरीं। कार्यक्रम में डा0 रंजना चतुर्वेदी के अलावा गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा0 नीता अग्रवाल भी मौजूद रहीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]