NAWABGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद में अब शहर से जाकर सट्टे कारोबार ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। थाना नबावगंज क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन ग्रामों में सट्टा कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसके साथ ही नबावगंज कस्बे में भी कई जगह खुलेआम सट्टा कारोबार किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष नबावगंज की छत्रछाया में नबावगंज कस्बे के मैन चौराहे पर, मोहम्मदाबाद रोड पर, मंझना रोड के अलावा ग्राम सिरमौरा, बरतल, डबौआ, बीरपुर, करनपुर, बांसमई में खुलेआम सट्टा कारोबार किया जा रहा है। जिन पर पुलिसिया अंकुश लगाये जाने के बजाय पुलिस इनको खुली छूट दे रही है। जिससे इस कारोबार में ग्रामीणों के अलावा कुछ छात्र भी आ गये है। छात्र दिन दिन भर पढ़ाई न करके सट्टे का नम्बर लगाने व उसकी गणित में ही फसे दिखायी दे रहे है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]