पुलिस ने मोटी रकम लेकर दो आरोपियों को छोड़ा

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते दिन थाना मऊदरवाजा पुलिस ने तीन आरोपियों को चार बाइकों सहित गिरफ्तार किया था। दर असल पुलिस ने तीन नहीं वल्कि पांच लोगों को दबोचा था। दो को मोटी रकम लेकर छोड़ दिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम पूरपुर से गौरव, फतेहपुर से विपिन राजपूत और लोहिया नगर से चांदमियां को दबोच लिया था। पुलिस ने कमालगंज निवासी आरोपी टीटू को पकड़ने की कोशिश की थी तो टीटू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जबाब में पुलिस ने भी अपनी तरफ से एक दो फायर किये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। कमालगंज से पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया और फिर शुरू हुआ आरोपियों के साथ लेनदेन का खेल। पुलिस ने बीबीगंज चौकी में बैठकर दो आरोपियों को मोटी रकम देकर चलता कर दिया और तीन को बाइकों सहित गिरफ्तार दिखाया। फिलहाल पुलिस का यह मामला प्रकाश में आने पर चर्चा का विषय बना हुआ है।