FARRUKHABAD : बीते दो वर्षों से मुम्बई से लापता मां व उसकी दो बेटियों की तलाश में मुम्बई पुलिस ने जनपद में स्थित अध्यात्मिक केन्द्रों पर छापेमारी की और अभिलेखों का निरीक्षण किया और ज्ञान लेकर वापस लौट गयी।
बीते अक्टूबर 2011 में मुम्बई के दहीशर पश्चिम के 202/ए महेश दर्शन कादपाड़ा निवासी 49 वर्षीय पत्नी भवानी दिनकर मण्डप, 24 वर्षीय पुत्री दिव्या मण्डप व निकिता मण्डप आध्यात्मिक ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सम्पर्क में आ गयी। 26 मार्च 2012 को महाराष्ट्र के जनपद ठाणे के थाना कलवा में गायब मां बेटियों की गुमशुदगी महिला भवानी दिनकर मण्डप के पति दिनकर शिवा मण्डप ने दर्ज करायी थी। उसी दौरान ही दिनकर शिवा मण्डप ने हाईकोर्ट में आध्यात्मिक केन्द्रों के खिलाफ एक याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने पीड़ित द्वारा शक के दायरे में बताये गये अध्यात्मिक केन्द्रों पर छापा मारकर जांच पड़ताल करने के निर्देश जारी किये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिसके चलते ठाणे के दरोगा शिवराज वेन्द्रे व सिपाही विजय जादव ने रविवार को जनपद पहुंचकर कंपिल स्थित अध्यात्मिक केन्द्र में छापेमारी के बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के अध्यात्मिक ईश्वरीय विश्वविद्यालय में कोतवाली पुलिस की मदद से छापेमारी कर अभिलेख तलब किये।
छापे में आये मुम्बई पुलिस के उपनिरीक्षक शिवराज बेन्द्रे ने जेएनआई को बताया कि जांच पड़ताल में उन्हें कोई सबूत हासिल नहीं हुआ है।