नीमा ने की डाक्टर दम्पत्ति से मुकदमा हटाने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की आकस्मिक बैठक डा0 आनंद शुक्ला के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें कहा गया कि डाक्टर दम्पत्ति पर लगाये गये झूठे मुकदमें को वापस कराया जाये।

कहा गया कि आईएमए के सचिव डा0 विपुल अग्रवाल एवं उनकी पत्नी डा0 सिम्मी अग्रवाल को दबंगो द्वारा नाजायज परेशान एवं गलत इलाज एवं लापरवाही का आरोप लगाकर मुकदमा कायम करने की कड़ी भर्त्सना की गयी। डा0 विपुल अग्रवाल एवं उनकी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। नीमा संगठन इसकी कड़ी निंदा करता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

संगठन प्रशासन से मांग करता है कि उन पर लगाये गये सभी झूठे मुकदमें अविलम्ब हटाये जायें एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित पैनल द्वारा जांच के उपरांत आने वाली रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाये। अन्यथा संगठन चिकित्सकों के हित में आंदोलन, हड़ताल आदि करने के लिए बाध्य होगा। इससे होने वाली परेशानी एवं नुकसान के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

बैठक में डा0 रवीन्द्र दुबे, डा0 पंकज चतुर्वेदी, डा0 नीरज कुमार, डा0 देवेश मिश्र, डा0 अनुराग चटवाल, डा0 विपिन जौहरी, डा0 कल्पना जौहरी, डा0 ए के कुलश्रेष्ठ, डा0 प्रशांत पाण्डेय, डा0 विमल भारद्धाज, डा0 आशीष यादव उपस्थित रहे।