लोकपाल के लिए अन्ना हजारे फिर भरेंगे ‘हुंकार’

Uncategorized

Annaपुणे। प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे सशक्त ‘लोकपाल विधेयक’ की मांग को एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। हजारे ने अपने गांव रालेगांव सिद्धि में पत्रकारों से कहा कि वह रविवार से रालेगांव सिद्धि में यादव बाबा मंदिर में मजबूत ‘लोकपाल विधेयक’ लाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी एक पत्र भेजकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पीएम को लिखा कि केंद्र सरकार दो साल से देश को एक मजबूत ‘लोकपाल विधेयक’ देने में असमर्थ रही है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक लाने में बार-बार असमर्थ हो रही है। जबकि खाद्य सुरक्षा विधेयक और भूमि अधिग्रहण जैसे विधेयक पारित किए गए हैं।[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]