सुविधाशुल्क न देने पर डाक्टर ने नहीं किया आरोपियों का मेडिकल

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुलिस द्वारा धोखाधड़ी की धारा में गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों को लिंजीगंज स्वास्थ्यकेन्द्र में मेडिकल के लिए ले जाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने सुविधा शुल्क की मांग रख दी। जिसे देने से इंकार किया तो डाक्टर ने मेडिकल करने से ही मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी बगैर मेडिकल के ही जेल भेज दिये गये।linjiganj

दर असल जमीन की लिखापढ़ी एवं धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को सुनीता पत्नी दिवारीलाल, रामशरण पुत्र रामभजन को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दोनो ने शहर कोतवाली क्षेत्र के भोपतपट्टी में जमीन बेचने को लेकर धोखाधड़ी की थीं जिसके चलते दोनो पर थाना मऊदरवाजा में मुकदमा पंजीकृत था। पुलिस ने गुरुवार को दोनो को गिरफ्तार कर लिंजीगंज प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र में मेडिकल हेतु ले जाया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

आरोपियों के साथ में कांस्टेबिल अजयपाल, बृजेश के अलावा होमगार्ड अमर सिंह व महिला कांस्टेबिल संतोष तिवारी दोनो आरोपियों को लेकर अस्पताल पहुंचे। मौके पर मौजूद डा0 कठेरिया ने आरोपियों से मेडिकल करने के नाम पर 540 रुपये सुविधा शुल्क मांगे। सिपाही अजयपाल ने बताया कि जब सुविधाशुल्क नहीं दिया तो डाक्टर ने मजलूमी चिट्ठी के पीछे लोहिया अस्पताल के लिए मेडिकल रिफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में भी मेडिकल कराने से मना किया गया। जिसके बाद दोनो आरोपियों को बगैर मेडिकल के ही न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

इस सम्बंध में थाना मऊदरवाजा के कार्यवाहक थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि उन्हें मामले के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। सम्बंधित सिपाहियों से पूछताछ की जायेगी।