कुल व फातहा के साथ दरगाह अहसनी पर लगे उर्स का हुआ समापन

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : कमालगंज के शेखपुर स्थित दरगाह पर तीन दिनों से चल रहे उर्स का कुल व फातहा के बाद गुरुवार को समापन हो गया। समापन से पूर्व कब्बालों ने नातिया शायरी पेश कर लोगों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया।KUL

कुल के कार्यक्रम में दरगाह सत्तारिया के सज्जादा नसीन ने दस्तारबंदी की। जिसमें उन्होंने हरी पगड़ी बांधकर दस्तारबंदी की। जिसके बाद कुल का कार्यक्रम किया गया। कब्बालों ने नातिया कलाम पेश किये व मुरीदीनों द्वारा नजराना पेश करने के लिए ताता लग गया। इस दौरान मुल्क में अमन चैन व तरक्की की दुआ की गयी।
मुजफ्फर नगर से आये कब्बाल ने शेर पढ़ा- जिसे पी के सारी दुनिया तेरी दर पे झूमती है, मेरे शाकिया बता दे वह शराब कौन सी है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान सरपरस्त मकसूद अहसन उर्फ मन्नू मियां व सज्जादा के भाई लोगों के अलावा फायक महमूद, शारिक महमूद, मुरीदों के कमेटी के लोग, क्षेत्रीय ग्राम और बाहर से आये हुए मुरीदीनों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।