यातायात सप्ताह में भी जाम की झाम से निजात नहीं पा सका शहर

Uncategorized

FARRUKHABAD : वैसे तो शहर में जाम की स्थिति भयाभय है ही, लेकिन यातायात सप्ताह में भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी। शहर जाम की झाम से जूझ रहा है।JAM

प्रशासन के काफी प्रयास के बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए कम, इटावा बरेली मार्ग पर वाहनों से अवैध वसूली करने में ज्यादा मसगूल दिखायी देती है। ट्रैफिक इंचार्ज तो काफी समय से शहर के इर्द गिर्द नजर भी नहीं आये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

यातायात सप्ताह चल रहा है, प्रशासन व पुलिस इस मुद्दे को लेकर कई बार बैठकें आयोजित कर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने का प्रयास सिर्फ कमरे के अंदर ही कर रहा है। जिसके चलते गुरुवार को शहर के लालदरबाजे, चौक के अलावा टाउन हाल तिराहा जाम की झाम से जूझता रहा। एम्बुलेसों मे ंमरीज फसे रहे। बच्चे छुट्टी के दौरान समय से घर नहीं पहुंच सके। फिलहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर सिर्फ करोड़ों रुपये कागजों में ही खर्च किये जा रहे हैं।