FARRUKHABAD : आगामी 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक राजपूत रेजीमेंट की तरफ से होने वाली सैनिकों की रैली भर्ती के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों को बुलाकर दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को हिदायत दी कि कोई भी अप्रिय घटना न घटने पाये इसके लिए अभी से ही चौकसी बरती जाये।
जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार आदि अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक आर आर सी में सेना भर्ती के लिए विभिन्न जनपदों से युवा आयेंगे। पिछली भर्ती की तरह युवा इस बार भी असमान्य हरकतें कर सकते हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि युवाओं के लिए ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की जाये। आने जाने वाले वाहनों पर भी चौकसी बरती जाये। पिछली भर्ती की तरह इस भर्ती में कोई भी अप्रिय घटना न घटने पाये इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाये।